Fav. Songs!


Friday, August 12, 2011

खामोशी को तोडिये.मौनवृत को छोडिये

खामोशी को तोडिये.मौनवृत को छोडिये ये चुप्पी बड़ी जान लेवा है,रिश्तों को तोडती,बातों को मरोड़ती

साँसों को झकझोरती,प्राणों को सोखती,आइये इसे विदा करें,जीवन से हमतुम,जो कहना है हमको,

कंहे एक दूजे को,न रहो अब यूँ गुमशुम,खोये-खोये से,सोये-सोये से तुम कुछ अपनी कहो,मै कुछ अपनी कहूँ,

यूँ दूर बैठ कर पल न गवाएं,आज तो प्यार से इक बार मुस्कराएँ,इक बोल तू कहे,इक बोल मै कहूँ,

और आज नजदीक हम,नज़र न झुकाओ अब,कहकशां बुझी बुझी,रत है कुछ अनकही,ये धरा और ये गगन,

आज है मगन मगन इस धरा से प्यार से,कुछ तो बोलिए,खामोशी तो तोडिये,मौनवृत को छोडिये !


2 comments:

  1. POST IS ALSO NCE N BHAI SHE IS BEAUTIFUL HINA ...!!!!

    ReplyDelete
  2. @Amit: Hina ko toh dekh hi lo lekin post pe bhi dhyan de do :)
    Har jagah tu bhi chalu ho jata hai :)

    ReplyDelete